Agar app ek hair dryer lena chate hai toh yaha niche diye gye click button par click kare Click
Posts
51 अदभुत बातें जिन्हें आप नही जानते
- Get link
- X
- Other Apps
1. पहली बार चीनी भारत में ही बनाई गई थी. 2. लंदन शहर में 86 अरबपति रहते हैं, जो दुनिया के किसी भी शहर में सबसे ज्यादा हैं. 3. भारत में 100 में से 3 लोग ही Income Tax भरते है. 4. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं. 5. हमारा दिमाग खुद से एक भी चेहरा नहा बना सकता, इसलिए सपने में दिखाई देने वाला हर चेहरा कही न कही देखा हुआ होता है. 6. माइक्रोवेव में पकाई गई पहली चीज पोपकार्न थी. 7. हर दिन 30 मिनट का व्यायाम आपको 10 प्रतिशत अधिक स्मार्ट बनाता हैं. 8. अगर आप सोचते हुए सोते हैं तो दिमाग नींद में भी सोचता रहता है जिससे आपको जागने पर आराम की फीलिंग नहीं आती और थकावट महसूस होती हैं. 9. गर्म रंग जैसे पीला, केसरिया और लाल भूख बढ़ाते हैं. यही वजह है कि कुछ रेस्टोरेंट पीला, केसरिया और लाल रंग से पेंट किए जाते हैं. 10. अभी भी जमीन के अंदर इतना सोना है कि अगर धरती पर मौजूद सभी इंसानों में बाँटने लगे तो एक इंसान के हिस्से में आधा तोला सोना आएगा. 11. वीर्य में पाए जाने वाले प्रोटीन को महिलाओं की त्वचा के लिए काफी अच्छे बताए जाते हैं. 12. जनसं...
पीर की सच्चाई
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgB01OuzgVr4qH57lNy_8FXwD5inuco5_Cr1nH5SgoYAIfiqFE94rzH1Sr-37y47XxKvDsF9LdbXo2_e_9ZPtDoS8dX8ldCQHpkii1ybr7Q_RD2rZEMiu7oakprWTzps4s5Isy0NX4kwkkk/s320/images-21.jpeg)
पीर की सच्चाई *#पीर का मतलब* *क्यों पूजें पीर?* आपने भी हरी चादर लेकर घूमते कुछ दाढी वालों को देखा होगा या बहुत लोग पीर की पूजा करने जाते हैं। आखिर क्या है पीर?? मुस्लिम राजा का यह एक अधिकारी होता था, जिसे पीर कहा जाता था। जिसकी नौ गज के घेरे तक सुरक्षा रहती थी, जैसे आजकल सुरक्षा कमांडो मुख्यमंत्री को घेरा बनाकर चलते हैं। गावों में लगान आदि इकट्टा करने का जिम्मा पीर का होता था! रैवैन्यु गांव के एक निश्चित स्थान पर सभी लोग उस पीर के पास जाकर मुगलों का टैक्स देते थे! वो टैक्स केवल हिंदूओं पर ही था जिसको जजिया कर भी कहते थे! जो हिन्दू परिवार वह जजिया कर देने से मना कर देता था, तो उस पीर के साथ नौ गज के घेरे में रहने वाले सुरक्षा कर्मी , गांव में सबके सामने उस जजिया कर न चुकाने वाले परिवार की सबसे सुंदर बहु या बेटी को नंगा करके लाते थे, व सबके सामने उसके साथ बलात्कार किया जाता था, ताकि किसी की हिम्मत ना पड़े बाद में जजिया कर देने से मना करने से! सबके सामने हो रहे इस घिनौने बलात्कार के समय कुछ लोग उस...
टैक्स रिटर्न्स भरने के लाभ 5000000रुपये
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhcrwuN9x_EOkACFZzBMNY6UuUy1YUi6r7VjO-073BGVaWig8DSRZZk0li_bKBo2AkTlZ2ohQIJPMBjtmXgjqITHyVh-P0w5m82ERC6tSmMnYPr5ADeK2-iBWDNsZUVQm5w5omC_RM1y1rl/s320/images-13.jpeg)
*Accidental Death* & *Compensation * *(Income Tax Return Required)* अगर किसी व्यक्ति की accidental death होती है और वह व्यक्ति पिछले तीन साल से लगातार इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल कर रहा था तो उसकी पिछले तीन साल की एवरेज सालाना इनकम की दस गुना राशि उस व्यक्ति के परिवार को देने के लिए सरकार बाध्य है । जी हाँ, आपको आश्चर्य हो रहा होगा यह सुनकर लेकिन यह बिलकुल सही है और सरकारी नियम है , income tax return benefits उदहारण के तौर पर अगर किसी की सालाना आय क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे साल चार लाख,पांच लाख और छः लाख है तो उसकी औसत आय पांच लाख का दस गुना मतलब पचास लाख रूपए उस व्यक्ति के परिवार को सरकार से मिलने का हक़ है। ज़्यादातर जानकारी के अभाव में लोग यह क्लेम सरकार से नहीं लेते हैं । जाने वाले की कमी तो कोई पूरी नहीं कर सकता है लेकिन अगर पैसा पास में हो तो भविष्य सुचारू रूप से चल सकता है । Income tax benfits अगर लगातार तीन साल तक रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो ऐसा नहीं है कि परिवार को पैसा नहीं मिलेगा लेकिन ऐसे केस में सरकार एक डेढ़ लाख देकर किना...
104 साल बाद बना संयोग
- Get link
- X
- Other Apps
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjrt6V-DE8tbQ5uUw8FWIs7AhMplBcq5qd6uqXL2GFOB4vkyyzmx5M6Gj-yDBXHxpeHVzxrBj4uZ8Lh_tsP-cpwXAexOxeuppr787FwY0NRosUJQ05pMhYTWwdUU0PmvVDFGKzuZ0mApPDC/s320/eclopse2.jpg)
चन्द्रग्रहण चंद्रग्रहण - 27जुलाई 2018 ग्रहण प्रारम्भ : 11. 54 PM ग्रहण समाप्त :03 49AM सूतक प्रारम्भ :02. 54PM यह चन्द्रगहण पुरे भारत में दिखाई देगा ! गुरुपूर्णिमा वाले दिन लगने वाला यह चंद्रग्रहण 235 मिनट तक रहेगा ! जप -तप दान के लिए विशेष महत्व रहेगा ! नोट :- इस दिन गुरुपूर्णिमा का उत्सव एवं सम्बब्धित गुरु -पूजन इत्यादि ग्रहण के सूतक प्रारम्भ (02. 54PM)होने से पहले ही संपन्न कर लेना चाहिए! 104 साल बाद बना संयोग, सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण 27 जुलाई को 27 जुलाई को सदी का सबसे लंबा चन्द्र ग्रहण लगेगा। चंद्र ग्रहण के शुरू होने से समाप्त होने तक का समय करीब 4 घंटे का होगा। बताया जाता है कि यह संयोग 104 साल के बाद बन रहा है। चंद्र ग्रहण 27 जुलाई की मध्य रात्रि में 11 बजकर 55 मिनट पर होगा और इसका मोक्ष काल यानी अंत 28 जुलाई की सुबह 3 बजकर 39 मिनट पर होगा। इस ग्रहण को कम से कम तीन महाद्वीपों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकेगा। चंद्रग्रहण के दौरान चांद लाल दिखता है जिसे ब्लड मून अर्थात रक्तिम ...