51 अदभुत बातें जिन्हें आप नही जानते
1. पहली बार चीनी भारत में ही बनाई गई थी. 2. लंदन शहर में 86 अरबपति रहते हैं, जो दुनिया के किसी भी शहर में सबसे ज्यादा हैं. 3. भारत में 100 में से 3 लोग ही Income Tax भरते है. 4. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं. 5. हमारा दिमाग खुद से एक भी चेहरा नहा बना सकता, इसलिए सपने में दिखाई देने वाला हर चेहरा कही न कही देखा हुआ होता है. 6. माइक्रोवेव में पकाई गई पहली चीज पोपकार्न थी. 7. हर दिन 30 मिनट का व्यायाम आपको 10 प्रतिशत अधिक स्मार्ट बनाता हैं. 8. अगर आप सोचते हुए सोते हैं तो दिमाग नींद में भी सोचता रहता है जिससे आपको जागने पर आराम की फीलिंग नहीं आती और थकावट महसूस होती हैं. 9. गर्म रंग जैसे पीला, केसरिया और लाल भूख बढ़ाते हैं. यही वजह है कि कुछ रेस्टोरेंट पीला, केसरिया और लाल रंग से पेंट किए जाते हैं. 10. अभी भी जमीन के अंदर इतना सोना है कि अगर धरती पर मौजूद सभी इंसानों में बाँटने लगे तो एक इंसान के हिस्से में आधा तोला सोना आएगा. 11. वीर्य में पाए जाने वाले प्रोटीन को महिलाओं की त्वचा के लिए काफी अच्छे बताए जाते हैं. 12. जनसं...